निकाय चुनावों में आजाद समाज पार्टी भी पूरे हौसले से मैदान में उतरेगी – दीप चन्द्र आर्या जिला महासचिव

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, अलग-अलग राजनीतिक दलों ने इन चुनावों में जीत की रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है, और अपने दल के मजे हुए उम्मीदवारों की खोजबीन शुरू कर दी है।

निकाय चुनावों को लेकर हमने आजाद समाज पार्टी के महासचिव दीप चन्द्र आर्या से खास बातचीत की इस बातचीत में उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी भी उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों में पूरे उत्साह के मैदान में उतरेगी, आर्या ने कहा कि देश में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है।

लेकिन आजाद समाज पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आजाद संविधान को बचाने के लिए जी तोड़ संघर्ष कर रही है, और उनके इस संक्लप के साथ सभी धर्मों के अनुयायी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा सत्तारूढ़ भाजपा सहित अन्य पार्टियों द्वारा विकास को दर किनार कर धर्म जाति मजहब को बढ़ावा दिया जा रहा है और धर्म के नाम पर वोट लिए जा रहे हैं लेकिन युवाओं को रोजगार,देश में बढती नफरत के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, इसलिए तीसरे विकल्प के तौर पर आजाद समाज पार्टी देश में उभर रही है।

उन्होंने कहा कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर देश में बदलाव करना सुनिश्चित कर रहे हैं, इस वक्त देश में विसम पारिस्थितिक स्थित है और इसमें बदलाव बहुत जरूरी है हम धर्म जाति मजहब भाषा के नाम राजनीतिक नहीं करते बल्कि देश की एकता को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी उत्तराखंड में निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।


ख़बर शेयर करे -