शहर में साफ सफाई व्यवस्था का बुरा हाल व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त का किया घेराव

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल रुद्रपुर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जिसके खिलाफ आक्रोशित व्यापारियों ने नगर निगम रुद्रपुर के सहायक उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी का घेराव कर अपने गुस्से का इजहार करते शहर की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा, वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले दो दिनों में शहर की साफ सफाई को चुस्त दुरुस्त नहीं किया गया तो व्यापार मंडल नगर निगम परिसर में धरना देने के लिए विवश होगा, उन्होंने कहा शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था अपने आंसू बहा रही है, जहां तहां कूड़े के ढेर लगे हैं, गर्मी के कारण कूड़े से भयानक बदबू आ रही है, बाजार आने वाले लोगों का जीवन दुखमय हो गया है और नगर निगम के आला अधिकारी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं, उन्हें शहर में गंदगी नजर नहीं आ रही है, उन्होंने कहा निगम के अधिकारी अपने कर्तव्यों से मुंह छुपाकर बैठे हैं।

वहीं व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा ने कहा कि जिस तरह शहर में गंदगी का साम्राज्य स्थापित है उससे लगता है कि निगम अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहा है, शहर में हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं, हवाई के किनारे डाली गई मिट्टी आने जाने वाले वाहनों से उड रही है, पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कतें आ रही है, और आला अधिकारी कान और आंखें बंद कर बैठे हैं, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले का निपटारा नहीं किया गया तो व्यापारी नेता उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे, ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा अशुल अग्रवाल मनीष गोस्वामी, सुनील आर्य,शिवेन सेठी,मानस दुनेजा, गौरव गांधी, विशाल हुंडिया, अंजय गोयल,आशीष ढींगरा, हेमंत गर्ग सहित कई लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -