
बाजपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर आपरेशन कालनेमी को रफ्तार देते हुए बाजपुर में घुम रहे पीर फकीरों और साधू संतो को हिरासत में लिया है।
बाजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान ने इन संदिग्ध व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करते हुए इनके पास उपलब्ध दस्तावेजों को तलब करते हुए उनकी सत्यता को जांचा और जिनके पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे उन्हें सख्ती से चेतावनी देते हुए कहा कि बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना किसी सत्यापन के बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने सभी से आव्हान किया वो अपने दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन कराएं वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,इस दौरान कई पीर फकीरों और साधू संतो ने उपलब्ध दस्तावेजों को पुलिस को दिखाया और कुछ ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने बताया जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान ने उन्हें अपने दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा विभिन्न धर्मों का चोखा पहनकर लोगों के साथ लूट खसोट की शिकायतें मिल रही है जिसके बाद जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने ज़िले भर आपरेशन कालनेमी चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।


