छोटी हल्द्वानी को जाने बाली कटी रोड बनी हादसे कारण

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी -(मस्तज़र फरूकी) कार्बेट के गांव छोटी के मैन हाईवे रोड से जाने वाले छोटी हल्द्वानी गांव के रास्ते में करीब आधा फीट रोड के चढ़ाई बाला हिस्सा कट गया है। जिसने आधा फीट गहरा गड्ढा हो चुका है। इस रोड की डामर बरसात में बहने के कारणा यहां आए दिन छुट पुट हादसे हो रहे है। इस मार्ग में रोड कटने के कारणा ठोकर बन गई हैं जिसमे यहां गांव को जाने वाले रास्ते में काफी चढ़ाई ढलान होने से गाडियां रुक जाती हैं जिस कारण गाड़ी का मौसम टूट जाता हैं फिर गाड़ी चालक द्वारा स्पीड से रेस तेज कर गाड़ी को मैन हाइवे रोड में लाने के लिए लाया जाता हैं इसके उपरांत ही इस मैन हाइवे रोड में आने जाने बाली गाड़ियों में भिड़ने का खतरा सबसे ज्यादा रहता हैं।

 

इस मार्ग को बनाने के लिए यहां छोटी हल्द्वानी के ग्रामीणों ने मांग की हैं इस मार्ग को समय पर नहीं सुधारा गया तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से दिन में कई बड़ी छोटी स्कूली बच्चों की गाडियां बस आती जाती रहती हैं। इधर ग्रामीणों का कहना है कि इसमें सुधार होना चाहिए यहां रोड के पास आधा फिर गड्ढा आ चुका है। ठोकर बन जाने के कारण हादसा होने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि इस समस्या पर ध्यान दिया जाए। ग्रामीण ने बताया कि यहां हादसों का डर बना हुआ, प्रशासन को इसको जल्द से जल्द सही करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां से सबसे अधिक वाहन चलते हैं। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।


ख़बर शेयर करे -