
देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने कैंट इलाके के गजियावाला डांडा के एक गांव के पाश इलाके में एक मकान में अवैध रूप से चल रहे बार और डांस क्लब में छापेमारी कर 40 युवकों और 17 युवतियों को हिरासत में ले लेकर मौके से भारी मात्रा में शराब को भी बरामद किया है, अनैतिक तौर से चल रहे बार डांस क्लब को चलाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को गोपनीय तरीके से सूचना मिली थी कि कैंट थाने के अंतर्गत गाजियावाला इलाके में एक रिहायशी इलाके में मकान में बड़े पैमाने पर शराब पार्टी चल रही है, इस खबर के मिलने के बाद पुख्ता करने के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन किया गया, जिससे दारु पार्टी का पर्दाफाश किया जा सके, देहरादून थानों के गिने-चुने थानाध्यक्ष और एस ओ जी तथा आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से आधीरात को बताई गई।
जगह पर स्थित एक मकान में छापेमारी की तो वहां पर मकान के अंदर दारु पार्टी चल रही थी, मकान में करीब 40 युवक और 17 युवतियां और शराब की खाली और पेक बोतलें मिली, संयुक्त टीम ने महंगे ब्रांड व इम्पोर्टेंट शराब की कई दर्जन बोतलें भी बरामद की है , पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया मकान मालिक रजनी के नाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है, और सभी युवाओं और युवतियों का पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

