रुद्रपुर में बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट को ऋषिकेश में स्थांतरित करने का किया विरोध एक दिवसीय हड़ताल

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तराखंड हाईकोर्ट को ऋषिकेश में स्थांतरित करने के खिलाफ रुद्रपुर जिला न्यायालय में वकीलों ने एक दिवसीय हड़ताल कर जमकर इसका विरोध किया, वकीलों ने कार्य बहिष्कार करने के बाद जिला न्यायालय में एक सभा का आयोजन किया,जिसे वकीलों सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संबंधित किया, गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट को बहुत सी बार नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित करने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है,अब यह माना जा रहा था कि उत्तराखंड हाईकोर्ट हल्द्वानी के गौलापार में स्थापित किया जाएगा,

जिसके बाद अचानक इस बात को हाईकोर्ट को ऋषिकेश में स्थांतरित करने का मामला सामने आने के बाद बार एसोसिएशन ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया, वहीं वक्ताओं ने पैरवी करते हुए कहा कि हाईकोर्ट को जनपद ऊधम सिंह नगर में स्थांतरित किया जाना चाहिए, हाईकोर्ट के मुताबिक ऊधम सिंह नगर में के किच्छा के खुरपिया फार्म में करीब ढाई एकड़ जमीन भी खाली पड़ी है,जो हाईकोर्ट के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन है, वक्ताओं ने कहा कि यहां एयरपोर्ट,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य सुविधाएं मुहैया है,इन बातों को गौर में रखते हुए हाईकोर्ट को ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में स्थानांतरित करना उपयुक्त रहेगा।

जिला न्यायालय से कई कोर्ट स्थानांतरण होने पर भड़के वकील

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रुद्रपुर जिला न्यायालय से लेवर कोर्ट सहित कई कोर्ट का स्थानांतरण कर दिया, जबकि जिला न्यायालय में उपयुक्त जगह की कोई कमी नहीं है, लेकिन उस समय बार एसोसिएशन ने भी इसका विरोध नहीं किया, कहा गया है बार एसोसिएशन की एकता कमजोर हो गई है, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश रस्तोगी ने कहा कि जब यहां से कोर्ट का स्थानांतरण किया जा रहा था उस वक्त भी अगर बार एसोसिएशन इसका विरोध करती तो हमें बड़ी सफलता मिलती, लेकिन बार एसोसिएशन भी दो भागों में विभत्त हो गई, उन्होंने कहा कि आज भी इस हड़ताल में कुछ वकील शामिल नहीं हुए हैं, और अपने चैंबर में बैठे हुए हैं, हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य ध्यान में रखते हुए हमें एक जुट होकर गंभीर मुद्दों पर संघर्षरत होना होगा।

कुछ वकीलों ने सही तो कुछ ने हड़ताल को ठहराया गतल

गौरतलब है कि हाईकोर्ट स्थानांतरण करने को लेकर आज की गई हड़ताल को कुछ वकीलों ने सही तो कुछ ने गलत ठहराया, कुछ वकीलों का कहना था कि हाईकोर्ट स्थानांतरण को लेकर हड़ताल करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, उन्होंने कहा कि सभी वकीलों को विश्वास में लेकर एक प्रस्ताव पारित कर हाईकोर्ट को भेजना चाहिए, इसके लिए कार्य बहिष्कार का कोई मतलब नहीं है, इससे वादकारियों को घौर परेशानियां होती है।

सभा को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी तिवारी, वर्तमान अध्यक्ष दिवाकर पांडे, खटीमा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एच एस कालसी, एडवोकेट नरेश रस्तोगी,आर एस रावत, शाहिद हुसैन, आदि ने संबोधित किया।

इस दौरान एडवोकेट गुरबाज सिंह, सुरेन्द्र बठला, अंजय यादव,गिरीश जोशी, श्रीमती नीतू सिंह चौहान,अतर अली खान,शुऐब खान, साकिब यार, संदीप कुमार, अयोध्या आजाद,निपेन्द कुमार, अभिषेक यादव,रवि कुमार, शब्बीर अहमद, भूरा अली संजीव मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, रमेश तलवार, सुरेश कोली सहित कई वकील मौजूद थे,सभा संचालन बार एसोसिएशन की सचिव सुशील मेहता ने किया,बार एसोसिएशन की सचिव ने इस मामले को लेकर क्या कुछ कहा देखिए।


ख़बर शेयर करे -