बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड चुनाव 2026: वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लांबा ने पेश की मजबूत दावेदारी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड – बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड चुनाव 2026 को लेकर कानूनी जगत में सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लांबा ने चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। यह जानकारी रुद्रपुर न्यायालय परिसर में सामने आई।

कानूनी क्षेत्र में लंबे अनुभव और साफ़-सुथरी छवि के लिए पहचाने जाने वाले मनमोहन लांबा इससे पहले भी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन रह चुके हैं। अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे।

इस चुनाव में मनमोहन लांबा को बैलेट पेपर पर सीरियल नंबर 39 आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि वकीलों के हितों की रक्षा, न्याय प्रणाली की मजबूती और पारदर्शिता उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

मनमोहन लांबा के नाम को लेकर देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में अधिवक्ताओं के बीच सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। कई वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं ने उन्हें प्रथम वरीयता मत (First Preference Vote) देने की अपील भी की है।

अब देखना यह होगा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड चुनाव 2026 में अधिवक्ता समुदाय अपना भरोसा किस उम्मीदवार पर जताता है। चुनाव से जुड़ी हर अहम अपडेट आप तक लगातार पहुंचाई जाती रहेगी।


ख़बर शेयर करे -
See also  शुरू हो गई 2027 के लिए जोर आजमाईश,बाहरी विधानसभाओं से आकर लालकुआं से चुनाव लडने का मन बनाए बैठे दावेदारों को लेकर गली मोहल्लों में भांति भांति की चर्चाओं से चड़ने लगा है सियासी पारा