रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है, पुरे कुमांऊ क्षेत्र में जनपद उधमसिंह नगर से ही होते हुए पर्यटक आवागमन करते है, इसलिए सभी निकाय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, एनएचएआई, लोनिवि, खण्ड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र के शहरों, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य सड़क मार्गो के किनारे कूड़ा, गन्दगी स्थान चिन्हित करते हुए सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरो व सड़क के आस-पास कूड़ा, गन्दगी होने से पर्यटको व क्षेत्रीय जनता में नकारात्मक संदेश जाता है इसलिए संयुक्त अभियान चलाकर शहरों व सड़क मार्गों की सफाई की जाए। कूड़ा स्थानों की सफाई के पूर्व व उपरांत की फोटोग्राफी कराते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों में सफाई न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक एनएचएआई को तुरंत सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही जनपद में मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का वृहद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, मा. मुख्यमंत्री भी जनपद से वृहद सफाई अभियान का शुभारंभ के साथ ही लोकार्पण, शिलान्यास तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक व सामग्री वितरण आदि करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडेय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कले. गौरव पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सभी उपजिलाधिकारी, पीडी एनएचएआई व अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

