संवाददाता – ज़फर अंसारी हल्द्वानी
शीघ्र ही वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश में लोगों को मिल सकेगी जानकारी।
यूं तो भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के राष्ट्र निर्माण की भूमिका से हम सब लोग भलीभांति वाकिफ ही हैं उन्हीं बातों को संक्षेप में बताने के लिए गोविंद बल्लभ पंत समिति अब उनके विचारों और उनके द्वारा किए गए राष्ट्र निर्माण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक वेबसाइट को शीघ्र लांच करने जा रही है.
इस वेबसाइट में भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री श्री केसी पंत जी, नैनीताल उधम सिंह नगर से पूर्व में 12वीं लोकसभा सांसद रही इला पंत जी एवं समस्त परिवार के योगदान की भी संक्षेप में जानकारी साझा की जाएगी
गोविंद बल्लभ पंत समिति के प्रदेश संयोजक माननीय श्री गोपाल रावत जी से वार्ता के अनुसार इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य देश के समस्त नागरिकों में हमारे राष्ट्र के प्रति सेवा और समर्पण के भाव को और बढ़ाना है जिस प्रकार से भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने अपने सिद्धांतों से समझौता किए बिना एक सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में अपना अहम योगदान दिया था ठीक उसी प्रकार हर नागरिक के अंदर इस भाव को और बढ़ाना है.
यह वेबसाइट हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में ही लॉन्च की जाएगी इसके साथ-साथ इसमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक के विभिन्न माध्यमों से दिए गए सुझाव को भी स्वागत किया जाएगा.
यह वेबसाइट pantpath.org को मोबाइल डेस्कटॉप और टैबलेट से भी एक्सेस किया जा सकेगा और इसकी सूचना जल्द ही सभी मीडिया चैनल अखबार और डिजिटल मीडिया में भी जारी की जाएगी.