
नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने भवाली कोतवाल डी.आर. वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक का बैज व अलंकरण पहनाकर भावी जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी।
डी.आर. वर्मा वर्ष 1997-98 बैच में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे, वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। अपनी सेवा के दौरान वे बदायूं, बिजनौर, ऊधमसिंह नगर,
बागेश्वर व अल्मोड़ा में तैनात रहे तथा वर्तमान में भवाली के प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पदोन्नति के अवसर पर समस्त जिला पुलिस ने उन्हें बधाई दी।

