लालकुआं:-हेड मोहर्रिर भीम कुमार बने एएसआई, एसपी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाल ने लगाए सितारे

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – कोतवाली लालकुआं में तैनात हेड मोहर्रिर भीम कुमार को विभागीय पदोन्नति के तहत अपर उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल एवं प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने भीम कुमार के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

मूल रूप से ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा (राघव नगर) निवासी भीम कुमार ने वर्ष 2007 में पुलिस विभाग में आरक्षी के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। अपनी कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता और अनुशासन के बल पर उन्होंने वर्ष 2022 में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर हेड कांस्टेबल का पद प्राप्त किया।

वर्ष 2023 से कोतवाली लालकुआं में हेड मोहर्रिर के रूप में तैनात भीम कुमार ने अपने कार्यकाल में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से निभाया। उनकी इसी मेहनत और ईमानदार सेवा का परिणाम रहा कि उन्हें अब एएसआई पद पर पदोन्नति मिली है।

पदोन्नति के बाद कोतवाली परिसर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों ने इसे उनकी लगन और कड़ी मेहनत का फल बताया। पुलिस महकमे में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।


ख़बर शेयर करे -
See also  ओमैक्स छत्तरपुर मार्च पर अंडरपास की मांग जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एस डी एम मनीष बिष्ट को सौंपा