भाजपा की चुनावी रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी सत्ता का कर रही दुर उपयोग – भुवन कापड़ी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

खटीमा – कांग्रेस नेता और सदन में उप नेताप्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्तारुढ़ भाजपा पर संगीन आरोप लगाएं है, उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुर उपयोग कर रही है, पत्रकार वार्ता को संबोधित करते खटीमा विधायक और नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली में भीड़ जुटाने के लिए 103 निजी स्कूलों की बसों को लगाया गया था,अब इनको दबाव या स्वेच्छा से किस तरह लगाया गया होगा यह आप बेहतर समझ सकते हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी की चुनावी रैली में जा रही बस का बिगराबाग बाईपास के नजदीक जब एक्सीडेंट हुआ तो स्थानीय प्रशासन के लोगों के द्वारा घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की जगह वह सड़क से दुघरगस्त ट्रक को हटाते दिखे ताकि भाजपा का रोड शो उस सड़क से गुजर सके, जबकि घायलों को त्वरित तौर पर पहुंचाने की जगह 108 का इंतेज़ार किया जा रहा था, जबकि इस दुर्घटना में दो दर्जन बच्चे घायल हुए जिनमें से अधिकांश नाबालिग है, विधायक कापड़ी ने सत्ता के दुर उपयोग पर निर्वाचन आयोग को जहां कारवाही की मांग की वहीं सभी घायल बच्चों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है, जिसमें दो दर्जन के करीब बच्चे घायल हो गए हैं।

पत्रकार वार्ता में पीसीसी सदस्य बाबी राठौर, नगर अध्यक्ष रविश भटनागर, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेंद्र आर्या,ब्लाक अध्यक्ष जनजाति सेल लक्ष्मण राना विधानसभा अध्यक्ष ललित ज्याला, प्रधान वीरेंद्र राज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकिशोर सक्सेना सहित अन्य मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -