बिग न्यूज – 108 एफ आई आर दर्ज, करीब 22 जिलों में वांटेड,,10 साल से फरार आरोपी कही अब जाकर पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड में छिपे बदमाश को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

क्राइम डेयरी – पंजाब पुलिस ने एक बदमाश शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ करीब 22 जिलों में 102 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं,यह बदमाश गुज़रे 10 सालों से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था,अब पंजाब पुलिस ने इसे उत्तराखंड से गिरफ्तार कर इस पर शिकंजा कसा है, पुलिस बीते मंगलवार को इस आरोपी नीरज थथाई उर्फ नीरज अरोड़ा पर आवासीय या कारमिशल प्लांट देने के एवज में लोगों से पैसे की वसूली का आरोप था, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

आईजीपी गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजाब राज्य में लोगों को पैसे या जमीन देने का भरोसा दिला कर कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के लिए करीब 21 जिलों में 109 एफ आई आर दर्ज है, इनमें फाजिल्का में करीब 48, फिरोजपुर में 8, पटियाला फतेहगढ़ साहिब में 6-6 रूपनगर महरौली एस एस नगर में 5-5 और फरीदकोट श्री मुक्तसर साहिब और जालंधर में 4-4 मामले दर्ज थे।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अरोड़ा को फरवरी 2015 में फाजिल्का पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके बाद उसे जमानत मिल गई, फरवरी 2017 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, इसके खिलाफ ईडी ने भी केस दर्ज किए थे और उसकी संपत्तियों को कुर्क किया है, जबकि उसके खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बहुत सी रिट याचिका लंबित हैं।

पुलिस सूत्रों ने मुताबिक अरोड़ा करोड़ों की ठगी कर लोगों जमीन दिलाने के चूना लगा चुका है,जिसे उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है।


ख़बर शेयर करे -