
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने रुद्रपुर नगर निगम से 40 वार्डों में पार्षदों को चुनावी मैदान में उतरने का काम शुरू कर दिया है,आज शाम शहर की गांधी कालोनी में श्रीमती अंजुम खान के आवास पर आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में भारी संख्या में महिलाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की और वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से पार्षद पद हेतु तसलीम जहां के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पर वहां मौजूद महिलाओं ने एक स्वर में पारित किया और आप की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने उन्हे पट्टका पहनाकर और टोपी लगाकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के जन हित नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और वहां मौजूद अन्य महिलाओं को भी सदस्यता ग्रहण कराई।
जिसके बाद वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से तसलीम जहां को आप से टिकट देकर उम्मीदवार घोषित किया गया, इस दौरान महिलाओं ने कहा स्थानीय वार्ड से वार्ड की महिला उम्मीदवार को मैदान उतने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हैं, इस आप नेताओं ने 15 गारंटी कार्ड को जारी किया और नवनियुक्त महिला सदस्यों से केजरीवाल की जन कल्याणकारी योजनाओं और सोच को जन जन तक पहुंचने का आव्हान किया।
इस जिला सचिव महिला मोर्चा विधा रावत ने महिलाओं को पट्टका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, इस दौरान आप जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य महिलाओं की सुरक्षा लेकर आप पार्टी बड़े स्तर पर संघर्ष कर रही है, उत्तराखंड में दिल्ली माडल को स्थापित करने का मंथन चल रहा है और जर्जर स्कूलों को माडल रुप में बदला जाएगा जो दिल्ली आम आदमी पार्टी कर रही वहीं उत्तराखंड में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप ने जो नये आयाम स्थापित किए उससे अन्य दलों में भय माहौल बना हुआ है और आने वाला उत्तराखंड केजरीवाल के ख्वाबों का उत्तराखंड का होगा,आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाना आम आदमी पार्टी की प्रथम प्राथमिकता है।
और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना की जाएगी,आम आदमी पार्टी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और दिल्ली में आज मुख्यमंत्री के पद पर एक महिला ही बनी हुई है इस दौरान आप जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, प्रदेश संगठन मंत्री कुलवंत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,
पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष माजिद अली, जिला सचिव विधा रावत, अंजुम खान,सलमा,नीलम परवीन, पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती तसलीम जहां, रेशम, निदा खान,कान्ता, सामिया,हिफजा,शिवम गाबा, अन्नू भाई,सहिल अहमद, फ़ैज़ सिद्दीकी अब्राहम अली, जिशान, श्रीमती जायदा, जैबुन नीशा,फेसल खान, अरविंद यादव, गोविंद सिंह,वरशा, तबस्सुम जहां, आबिदा परवीन, फरीद अहमद शेख सहित अन्य लोग मौजूद थे।

