BIG NEWS_ उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच देवदूत साबित हो रही एसडीआरएफ

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड-उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से करवट बदले हुए है। वहीं पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बरसात और बर्फबारी के बीच लोगों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है। आपको बता दें जनपद देहरादून के उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के बीच एसडीआरएफ देवदूत साबित हो रही है। वहीं सोमवार को जनपद देहरादून के थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया। कि त्यूणी मोटर मार्ग पर चकराता से लगभग 12 किलोमीटर आगे एक वाहन बर्फबारी से बाधित हुए मार्ग में फंसा हुआ है। जो फिसलन के कारण निकल नही पा रहा है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित किनारे लगवाया गया। साथ ही लगभग 25 लोगों को वाहनों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।


ख़बर शेयर करे -