
देहरादून – शासन ने फिर एक बार तबादला एक्सप्रेस दौडाई है, शासन उत्तराखंड में आई ए एस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं , पीसीएस ऋषा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।
हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटाकर अपर सचिव जलागम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, सुश्री नमामि बंसल से अपर चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ले गयी है और उन्हें नगर आयुक्त देहरादून बनाया गया है, वहीं प्रशांत आर्या से अपर सचिव बाल विकास महिला कल्याण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई और उन्हें प्रबंध निदेशक जी एम वी एम की जिम्मेदारी दी गई है।
उनके अलावा आई ए एस विशाल मिश्रा से नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी वापस ले गयी है और उन्हें प्रबंध निदेशक निदेशक जल मिशन की जिम्मेदारी दी गई है, योगेन्द्र सिंह से संयुक्त सचिव केदारनाथ उत्थान की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है और उन्हें अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

