BIG NEWS_देहरादून- अब इस विभाग मे हुए तबादले,जारी आदेश

ख़बर शेयर करे -

देहरादून-देहरादून से इस वक़्त की बड़ी ख़बर आ रही है। यहां सूचना विभाग में स्थानांतरण हुए हैं। ज़िला सूचना अधिकारी प्रमोद चंद तिवारी हरिद्वार को अब सूचना निदेशालय मुख्यालय में स्थानांतरितकिया गया है।

जबकि ज़िला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट पिथौरागढ़ से ज़िला सूचना कार्यालय उधम सिंह नगर भेजे गए हैं। वहीं उधम सिंह नगर के जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद का स्थानांतरण ज़िला सूचना कार्यालय हरिद्वार को किया गया है। जिसके आज यानी सोमवार को महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  40वे दिन भी धरने पर डटे रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूर 10 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी