बड़ी खबर_हल्द्वानी – यहाँ 19 वर्षीय छात्र का मिला शव,शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हल्द्वानी के नवीन मंडी बाईपास क्षेत्र में एक निजी विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र दीपांशु पांडे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र हल्दूचौड़ दौलिया का रहने वाला था और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स तीसरे सेमेस्टर का छात्र था। शव जंगल की ओर स्थित क्षेत्र में मिला।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश यादव समेत पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य और नमूने एकत्र किए हैं। घटना संदिग्ध लग रही है और पुलिस प्रेम प्रसंग समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक को गोली मारी गई है या उसने आत्महत्या की है।


ख़बर शेयर करे -