
ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के खिलाफ जनपद पुलिस लगातार बड़ी कार्यवाही कर रही है, इसी अभियान के तहत एस टी एफ की एटी नाकोर्कोटिस टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है इस टीम ने मिली सूचना के आधार पर कोतवाली किच्छा क्षेत्र से 323 ग्राम स्मैक सहित एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, बरामद स्मैक की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई गई है।
एस एस पी एस टी एफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान के तहत सीओ एस टी एफ कुमाऊं आर बी चमोली और प्रभारी निरीक्षक एस टी एफ एंटी नारकोटिक्स यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में बीते मंगलवार की देर शाम एस टी एफ टास्क फोर्स ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के साथ मिलकर इस कारवाई को अंजाम दिया है किच्छा के दारुउ रोड़ पर श्मशान घाट के पुराने ईट भट्टे के नजदीक से एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहा था जिसका नाम हामीद रजा पुत्र अहमद रजा जो वीर सावरकर नगर ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसके पास से करीब 323 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक उक्त आरोपी बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर रुद्रपुर सहित आस पास बेचा करता है आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बहुत से ड्रग्स तस्करों के नामों का खुलासा किया है पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि पिछले दो सालों से बरेली मीरगंज से स्मैक लाकर जनपद ऊधम सिंह के अलग-अलग हिस्सों में बेचा करता था टीम में ए एन टी एफ के निरीक्षक पावन स्वरूप उप निरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी,उप निरीक्षक विनोद चन्द्र जोशी,ए एस आई जगवीर सिंह शरण आरक्षी वीरेंद्र चौहान इसरार अहमद कोतवाली किच्छा के उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट उमेश उम्मेद गिरी शामिल हैं।

