बड़ी खबर_ऊधम सिंह नगर के एस एस पी को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से मिली धमकी

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – गैंगस्टर लारेंस विश्नोई फिर एक बार सक्रिय हो गया है, इस बार उसके नाम से ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को धमकी दी गई है एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट फेस बुक पर अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को धमकाया है जिसके बाद पुलिस महकमे हलकत में आ गया और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं जिले के कप्तान को दी गई धमकी के बाद पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को धमकी देने की पोस्ट वायरल हो गई,

 

यह फेसबुक पोस्ट किसी अभिषेक मिश्रा के नाम से संचालित है इसी व्यक्ति द्वारा धमकी भरी पोस्ट वायरल की गई है, इस पोस्ट में उक्त व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को बेखोफ होकर खुलेआम धमकी देते हुए लिखा है कि कप्तान जितनी चाहे पुलिस फोर्स तैनात कर लें लेकिन गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे हर हाल में सक्रिय हो जाएंगे,इस पोस्ट में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है पुलिस इस पोस्ट को लेकर बेहद सक्रिय हो गई है और अब तक की जांच पड़ताल में मालूम हुआ कि मैं धमकी देने वाला आरोपी ऊधम सिंह नगर के थाना पंतनगर इलाके का रहना वाला है बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशे देना शुरू कर दिया है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है, पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

See also  उत्तरखंड_मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम ने दी बधाई,मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड ने किया पूरे देश में टॉप

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -