कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु और महानगर अध्यक्ष सीपी का बड़ा कद्द 9 सितंबर के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – बीते रोज उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ हो नरसंहार को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर द्वारा पर सरकार के शखानध का आगाज कर दिया, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, और कांग्रेस विधायकों तिलक राज बेहड, सुमित हृदयेश, आदेश चौहान,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी गोपाल सिंह राणा सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने इस धरने प्रदर्शन में शिरकत अदा की, बीते रोज रुद्रपुर का माहौल कांग्रेसियों ने अपने झंडों में बदल दिया था वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

मानों जैसे रुद्रपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा हो छोटे से लेकर बड़े स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी हाजिरी दर्ज कराई, वहीं इस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने सत्तारूढ़ भाजपा को सकतें में डाल दिया, वहीं कांग्रेसियों की भारी भीड़ से ऊधम सिंह नगर कांग्रेस कमेटी हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के कद को ऊंचाई मिली है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऐडी से चोटी का जोर लगा दिया उनकी यह मेहनत पूरी तरह सफल हो गई कार्यक्रम स्थल पर जगह भी कम पड़ गई थी, हल्द्वानी रोड़ पर जिले भर से बसों में भरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर आगमन किया हाइवे पर हर जगह बसों की कतार लगी नजर आ रही है,जिसे देखो हाथों में संगठन का झंडा बुलंद किए मौके पर पहुंच रहा था, वहीं भीड़ देखकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ओर पुलिस फोर्स को बुलाया लिया था, जिला मुख्यालय रुद्रपुर की किला बंदी कर दी गई थी,यह तक आम जनता को जिलाधिकारी कार्यालय में जाने की इजाजत नहीं दी इसके अलावा एस पी सिटी मनोज कत्याल और सीओ सिटी आईपीएस निहारिका तोमर खुद हर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -