
रुद्रपुर – (संवाददाता एम सलीम खान) शहर के व्यस्ततम इन्द्रा चौक पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। रामपुर यातायात पुलिस कार्यालय के सामने एक ओवरलोडिंग डंपर (नंबर यूके 06 सी 6848) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रुद्रपुर श्याम टाकीज निवासी 50 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह उर्फ शक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर और बाइक की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि सुरेन्द्र सिंह के शरीर के परखच्चे उड़ गए और डंपर उन्हें दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार और कोतवाल मनोज रतूड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था होमगार्डों के भरोसे छोड़ दी गई है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार घट रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन रुद्रपुर की सड़कें अभी भी मासूम लोगों के खून से रंग रही हैं।

