
लालकुआं – (ज़फर अंसारी) यहां गौला रोड पर लालकुआं के 50SPL रेलवे क्रासिंग बन्द गेट पर बाइक को जल्दी निकालने की होड़ में पेसेन्जर कोच की सेंटिंग के दौरान वापस आ रही ट्रेन की चपेट में बाईक सवार व्यक्ति आ गया। ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं बाइक सवार की जान हादसे में बाल बाल बच गई।
हादसे के बाद व्यक्ति घटना स्थल से बाइक छोड़ कर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे करीब एक बाईक सवार व्यक्ति रेलवे फाटक बन्द होने पर दूसरी ओर जाने के लिए अपनी बाईक निकाल ही रहा था कि उसकी बाईक का अगला पहिया रेलवे क्रासिंग के बीच बने रोड पर गड्डे मे फंस गया इतने मे पंतनगर नगर की ओर से आ रही पेसेंजर डब्बों की सेंटिंग कर रही ट्रेन से हादसा हो गया।
हादसे के बाद रेल कर्मियों के द्वारा क्षतिग्रस्त बाईक को ट्रेन के नीचे से किसी तरह निकाला गया तब जा कर ट्रेन आगे गतव्य को रवाना हो पाई। इस दौरान फाटक के लम्बे समय तक बन्द रहने की वजह से फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने छानबीन शुरू कर दी है।

