गौलापार – 2 अक्टूबर 2024 – प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य के आवास बागजाला गौलापार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंवरपुर एवं जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इन्दर पाल आर्य ने दोनों महान नेताओं के छाया प्रति में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें अपने भारत की महान विभूतियों से सीखना चाहिए और उनके संघर्षों को याद रखना चाहिए और एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए उनके द्वारा दी गई शिक्षा मार्गदर्शन सत्य और अहिंसा के राह पर चलना चाहिए।
जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा ने कहां की महात्मा गांधी जी को यूं ही नहीं महात्मा कहा जाता उनका योगदान देश को स्वतंत्र करने में महत्वपूर्ण रहा है और प्रेरणादाई रहा है, महात्मा गांधी ने देश सत्य अहिंसा की राह पर चलना सिखाया लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और अपना पूरा जीवन देश को समर्पित का सादगी भरा जीवन व्यतीत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विपिन राज, पूरन धरयाल,जगदीश,कमलेश शर्मा,विनय कुमार,कोमल आर्य,श्याम लाल तिवारी,राकेश आर्य,श्याम लाल, अक्कू आर्य,हेमन्त कुमार, हिमांशु,आदि उपस्थित थे।