भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने राहुल गांधी पर कसा तंज,बोलें खुद की हरकतों ने बनाया राहुल गांधी को पप्पू

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक 

रूद्रपुर- भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ‘ मैं भी पप्पू’ वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आखिर मान ही लिया है कि राहुल गांधी पप्पू है।

जारी बयान में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि राहुल गांधी को भाजपा ने कभी पप्पू घोषित नहीं किया बल्कि उनकी अपनी हरकतों के कारण जनता ने ही उन्हें यह उपनाम दिया है। श्री भट्ट ने कहा कि राहुल गांधी ने कई संवेदनशील मुद्दों पर जो हास्यास्पद बयान दिये वह किसी से छिपे नहीं है। कोरोना जैसी महामारी, सर्जिकल स्ट्राईक, तीन तलाक, राम मंदिर, सीएए, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी ने हास्यास्पद बयान देकर खुद अपनी किरकिरी कराई। जिसके चलते ही जनता उन्हें खुद ही पप्पू बुलाने लगी। राहुल गांधी अपनी इस छवि के लिए खुद जिम्मेदार हैं न कि भाजपा। भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अनाप शनाप दुष्प्रचार किया लेकिन भाजपा ने कभी भी गलत भाषा में जवाब नहीं दिया। क्यों कि जनता जवाब खुद देती है। कांग्रेस को अपनी करनी की सजा मिल रही है और आगे भी मिलेगी। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गयी है अब वह ‘मै भी पप्पू’ जैसे अभियान चलाने की स्थिति में आ गयी है। कांग्रेस ने आजादी के बाद इस देश का जो बुरा हश्र किया है आज जनता सब कुछ जान चुकी है और मोदी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है। भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर प्रचंण्ड बहुत से सरकार बनायेगी और कांग्रेस के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।


ख़बर शेयर करे -