“सीएम धामी से भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ की मुलाकात, जनसमस्याओं पर हुई चर्चा”

ख़बर शेयर करे -

देहरादून  – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को काशीपुर जिले के भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान चुघ ने मुख्यमंत्री से भूरारानी, शांति विहार, बिन्दुखेड़ा और RAN स्कूल क्षेत्र में जलभराव एवं निकासी की समस्या के साथ-साथ भगवानपुर एवं अन्य इलाकों में जर्जर सड़कों की दुर्दशा को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया कि पूरे राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सड़कों का जाल बिछाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं ताकि जनमानस को आवाजाही में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति के विकास और उत्थान के लिए समर्पित है तथा जनहित से जुड़े सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर भारत भूषण चुघ ने मुख्यमंत्री धामी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं, छात्रों और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, आर्थिक सहायता की स्वीकृत