भाजपा नेता को मिली जमानत,पिटाई प्रकरण में दरोगा पर लगाएं संगीन आरोप, कहा ग़रीब दुकानदार का मोबाइल फोन छीन रहा था दरोगा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) एक दरोगा के साथ मारपीट प्रकरण में बीजेपी नेता राधेश शर्मा को एस डी एम कोर्ट से आज जमानत मिल गई, जमानत पर रिहा होने के बाद बीजेपी नेता ने पिटाई मामले में दरोगा हरवीर सिंह को जो कुछ कहा वे बेहद चौकन्ने वाला है।

राधेश शर्मा ने बताया कि उक्त दरोगा हरवीर सिंह एक गरीब दुकानदार का मोबाइल फोन छीन रहे थे और उसकी दुकान से लिए कुछ सामान के पैसे नहीं दे रहे थे जब उन्होंने दरोगा हरवीर सिंह से आग्रह किया कि उसके पैसे और मोबाइल फोन लौटा दीजिए तो वो गाली गलौज करने लगे और उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि दरोगा हरवीर सिंह सिर्फ इतने पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को गालियां देने लगे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दरोगा उन्हें भी गालियां देने लगा बता दें कि कल देर शाम एक वीडियो वायरल होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया था।

और इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए दरोगा हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया और मारपीट करने वाले बीजेपी नेता राधेश शर्मा सहित अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने राधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ शांति भंग करने का मुकदमा दायर किया था और आज उन्हें परगना मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी।


ख़बर शेयर करे -