भाजपा लम्बी चौड़ी फौज विधायक, पार्षद पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं की बटालियन फिर भी कैप की जनसभा में नहीं जुटा पाए भीड़ खाली कुर्सियां मुंह दिखाती रही, तो आम आदमी का हो गया है मोह भंग

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – सतारूढ़ भाजपा के पास के पास नेताओं और कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी फ़ौज है, लेकिन उस समय मीडिया कर्मी भी हैरान रह गए जब रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद अजय भट्ट की एक जनसभा में सभा स्थल पर पड़ी कुर्सियां सिर्फ अपना ही वजन ढो रही थी, मसलन उन कुर्सियों को किसी भी गैर शख्स का वजन ढोने की जहमत नहीं उठानी पड़ी, मसलन भाजपा का लंबा चौड़ा परिवार आम जनता को इस सभा में बुलाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो गया, हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि जब सूबे के मुख्यमंत्री या फिर अन्य कोई बड़ा नेता रुद्रपुर आता है तो फोटो खींचवाने की भीड़ उमड़ पड़ती है,उस दौरान हर कोई अपने गले में भाजपा का अंगोछा डाल कर बड़े एक्शन में बड़े नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच जाता है , मानों जैसे भाजपा का सारा दारोमदार उसी के कंधों पर निर्भर हो, लेकिन ऐसे ही मुछड नेता और कार्यकर्ताओ ने भट्ट की इस जनसभा में अपनी नाकामी का सबूत दे डाला, जनसभा को संबोधित करने मा भट्ट तो पहुंचे तो लेकिन उनकी बातों को सुनने के वहां आम जनता नहीं थी, उन्होंने जो कुछ कहा उसे उन्होंने ही सुन जिन्होंने भाजपा का अंगोछा पहना हुआ था,जिसे देखकर ऐसा लगा जैसे आम आदमी दो जून की रोटी के जुगाड के बाद थक हार कर अपने घरों में आराम की नींद सो रहा है और बेचारे नेता इस बात को खुद को कोस रहे हों, वैसे भी इस जनसभा का आयोजन रात में किया गया था, हां इतना जरूर कहेंगे कि भाजपा की बटालियन यहां भीड़ जुटाने में पूरी तरह फेल हो गयी थी, मसलन अब आम जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कौन जीतेगा और कौन हारेगा, उन्हें तो हर दल की सरकार में कमर तोड मेहनत कर दो वक्त की रोटी खानी है और अपने बच्चों के छोटे-छोटे सपनों को खुद मेहनत पूरा करना है, उनके बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए ना तो भाजपा और ना कांग्रेस, बसपा सपा या ओर कोई आएगा जो करना है उन्हें अपनी मेहनत के बल पर करना है।


ख़बर शेयर करे -