भाजपा ने कांग्रेस के खेमे में लगाईं सेंध, दो कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों ने भाजपा के पार्षदों को दिया समर्थन निर्विरोध निर्वाचित हुए पार्षद

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आम निकाय चुनावों में कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है, कांग्रेस को आम चुनावों में बड़ा झटका धीरे से लगा हैं, कांग्रेस के दो पार्षद उम्मीदवारों ने भाजपा की तेज रफ्तार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और आउट होकर पवेलियन लौट गए।

आज सुबह जैसे ही मैच शुरू हुआ तो पहले कांग्रेस की ओर से बल्लेबाजी करने वार्ड नंबर 16 के दिग्गज बल्लेबाज हरीश मिश्रा मैदान में उतरे जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के तेज रफ्तार गेंदबाज प्रमोद शर्मा ने गेंदबाजी शुरू की तो कांग्रेस के धुरंधर बल्लेबाज हरीश मिश्रा पहली ही गेंद पर आउट हो गए और मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए।

उसके बाद बल्लेबाजी करने वार्ड नंबर 19 के मैदान में आएं और उनके सामने गेंदबाजी करने भाजपा के रावलपिंडी गेंदबाज सुनील वल्मकि मैदान में आएं उन्होंने भी पहली गेंद पर कांग्रेस के बल्लेबाज को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया, अपने गेंदबाजों की गेंदबाजी से भाजपा के कप्तान और उप कप्तान बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने जमकर कांग्रेस के बल्लेबाजों की खिल्ली उड़ाई और कप्तान हिमांशु गावा और उप कप्तान सीपी शर्मा को कमजोर बल्लबाजों को मैदान में न उतरने की नसीहत दी।

अपने गेंदबाजों को लेकर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों को पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टे्ड किया है और वो अपनी गेंदबाजी से कांग्रेस के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देंगे, वहीं निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा अभी तो मैंच शुरू हुआ है कांग्रेस के बहुत से बल्लेबाज हमसे फिक्सिंग करने का मन बना चुके हैं आगे आने देखिए क्या होता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीते चुनावों में औंधे मुंह गिरने बाद अब कांग्रेस का नाम का कूड़ा रुद्रपुर शहर से सम्पात कर दिया जाएगा और उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बनाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान नरेंद्र भाई मोदी और उत्तराखंड के उप कप्तान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारे गेंदबाजों को जो प्रशिक्षण दिया उसे कांग्रेस के बल्लेबाज पूरी तरह पीठ दिखाकर भाग खड़े हुए हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मज़े हुए बल्लेबाजों की कमी है और उससे इससे सबक लेना चाहिए और हमारी टीम को इस टूर्नामेंट में प्रचंड जीत मिलने जा रही है, वहीं शहर विधायक शिव अरोरा ने कहा कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और रुद्रपुर से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है परिणाम आपके सामने है, उन्होंने कहा कि हमारे उप कप्तान विकास शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ नगर निगम में जा रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

कांग्रेसियों के चेहरे मुरझाए अपनी गलत नीतियों का हो गये शिकार

दो पार्षदों उम्मीदवारों ने जिस तरह कांग्रेस को धोखा दिया है उससे निपटने के लिए कांग्रेस नेताओं के शब्द तक नहीं थे हा इतना जरूर हुआ कि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इतना जरूर कहा कि भाजपा खरीद फरोख्त में विश्वास रखती है और हमारे पार्षदों को धन बल से खरीदा गया है, अब यहां सवाल उठता है कि कांग्रेस ऐसे लोगों को आखिरी क्यों टिकट देती है जो बिक जातें हैं और टिकट बंटवारे के दौरान गंभीरता से विचार विमर्श क्यों नहीं किया जाता है अब कांग्रेस के कप्तान और उप कप्तान बगले झांकते नजर आ रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -