फिर रद्द हुआ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारो में इन नामों की चर्चाएं तेज़

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, राज्य में जहां लोकसभा चुनावों की तैयारियों सरगर्मियां तेज़ हो गई है, तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा एक बार फिर आधर में पड़ गया है, नड्डा को शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर आना था, और बहुत से बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी, पर उम्मीदवारों के नाम तय की कवायद के बीच उनका उत्तराखंड दौरा एक बार फिर टल गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के मुखिया नड्डा को हल्द्वानी और हरिद्वार सहित राजधानी देहरादून में तीन महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी, पार्टी ने उनके दौरे की ज़ोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी थी लेकिन दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण नड्डा की व्यस्तता बढ गई है, यही वजह है कि उनका उत्तराखंड दौरा टल गया है, इससे पहले 28 फरवरी को नड्डा को उत्तराखंड आना था, इसके बाद दो मार्च को उन्हें उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम तय किया गया था,जिसे अब फिर से रद्द कर दिया गया है, लेकिन आचार संहिता लागू होने से पहले नड्डा उत्तराखंड आ सकते हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -