भाजपा ने जसपुर से नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी अशोक खन्ना को बनाया प्रत्याशी

ख़बर शेयर करे -

जसपुर – (शादाब हुसैन) भारतीय जनता पार्टी के जसपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रत्यासी अशोक खन्ना पर भाजपा ने अपना दांव लगाया है। अशोक खन्ना का कहना भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है।

और मैं पार्टी एक इमानदार कार्यकर्ता हूं और जनता द्वारा जो मुझे प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है मैं जनता की सेवा हमेशा करता रहूंगा गौरतलब है।

जनता ने मुझे खड़ा किया है और पार्टी का और मेरी बड़े नेताओं का मुझको आशीर्वाद मिला है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल_ज़िला मजिस्ट्रेट ने यातायात व्यवस्था को सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को किया आदेशित