कांग्रेस के “वोट चोर–गद्दी छोड़” अभियान पर भाजपा का पलटवार

ख़बर शेयर करे -

कांग्रेस के “वोट चोर–गद्दी छोड़” अभियान पर भाजपा का पलटवार

पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट बोले– 2027 में फिर बनेगी भाजपा सरकार

हल्द्वानी – (ज़फ़र अंसारी) उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे “वोट चोर–गद्दी छोड़” के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को भाजपा ने नौटंकी करार दिया है। लालकुआं विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस को न तो संविधान पर भरोसा है और न ही देश की संवैधानिक संस्थाओं पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता का भारी समर्थन और स्नेह प्राप्त है। यही कारण है कि वे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं और भविष्य में भी जनता उन पर विश्वास जताएगी।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की जहां जीत होती है तो वह जनता की जीत मानी जाती है और जहां हार होती है, वहां आरोप ईवीएम पर मढ़ दिए जाते हैं। कर्नाटक और हिमाचल में जीत मिलती है तो कांग्रेस जश्न मनाती है, जबकि महाराष्ट्र और बिहार में हार मिलते ही “वोट चोरी” का रोना रोती है।

बिष्ट ने कहा कि आज नेपाल की जनता भी प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेतृत्व चाहती है। कांग्रेस शुरू से ही नकारात्मक राजनीति कर रही है और इसी कारण लगातार सत्ता से बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की कथनी–करनी को भलीभांति समझ चुकी है और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी।

See also  दीपावली के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री धामी के कैम्प कार्यालय लोहिया हेड खटीमा पहुँचने पर छोलिया नृत्य के साथ किया गया भव्य स्वागत

पूर्व जिला अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य नई ऊँचाइयों को छुएगा।


ख़बर शेयर करे -