बंगाली समाज को वोट बैंक न समझे भाजपा – संजय आईस एडवोकेट

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – भारतीय जनता पार्टी के देहरादून के विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान से बंगाली समुदाय में भूचाल आ गया है,जिसे लेकर बंगाली समुदाय मुन्ना सिंह चौहान के इस बयान को लेकर सड़कों पर उतर आया है, विधायक चौहान के इस बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है, वहीं एडवोकेट संजय आईस ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि सत्ता पक्ष भाजपा उत्तराखंड के बंगाली समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, उन्होंने तीखे तेवरों में कहा कि भाजपा बंगाली समुदाय को लंबे समय गुमराह कर उन्हें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती आई है, उन्होंने कहा जिस मांग को लेकर बंगाली समुदाय पिछले कई दशकों से संघर्ष कर रहा है

 

उसी मांग पर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का बयान निंदनीय है उन्होंने कहा बंगाली समुदाय को आरक्षण देने के मुद्दे पर भाजपा विधायक चौहान का जो बयान सामने आया है उससे लगता है कि भाजपा बंगाली समुदाय को महज वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है और उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है उन्होंने कहा जनपद ऊधम सिंह नगर में भारी संख्या में बंगाली समुदाय निवास करते हैं और इन्हें के वोटों की मदद से ऊधम सिंह नगर में बहुत से भाजपा विधायक चुनाव जीते हैं, उन्होंने इन विधायकों की गिनती करते हुए कहा कि सबसे पहले सितारगंज से भाजपा विधायक और मंत्री सौरभ बहुगुणा को शक्ति फार्म सहित अन्य जगहों पर रह रहे बंगाली समाज के लोगों ने झोली भर कर वोट दिए वहीं रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा की जीत का श्रेय बंगाली समुदाय को जाता है, उनके अलावा गदरपुर विधायक अरविंदर पांडे को बंगाली समुदाय ने दिल खोलकर वोट दिए इस सबके बावजूद भी भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान बंगाली समुदाय के साथ अन्याय करने पर उतारू है, उन्होंने कहा कि विधायक के बयान से एक बात साफ हो गई है कि भाजपा बंगाली समाज के कल्याण हेतु कोई काम नहीं करना चाहतीं हैं और वह सिर्फ इस समुदाय को मूर्ख बना रही है, उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में बंगाली समाज भाजपा को बेहतर सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -