भाजपा v/s कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को कांग्रेसी पहुंचे एस एस पी कार्यालय,दिया धरना पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

कहा पुलिस पर बनाय जा रहा है दबाव दबाव के चलते पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

रुद्रपुर-भाजपा के पूर्व मेयर रामपाल सिंह और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ कल हुईं मारपीट ने तूल पकड़ लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को कांग्रेसी नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के कार्यलय का घेराव करते हुए धरना भी दिया। उन्होंने पुलिस से माग करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जनों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफतार करने की मांग करते हुए कहा कि निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और उनके साथ अन्य लोगों ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पर जान लेवा हमला किया है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को मुहैया करा दी गई है। लेकिन पुलिस राजनीति दबाव के चलते इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने कहा कि जब सारे साक्ष्य को उपलब्ध करा दिया गया है तो पुलिस कार्रवाई से क्यों बच रही है, उन्होंने कहा कि इस हमले में जब सीपी शर्मा की जान चली जाती तब पुलिस हरकत में आती। उन्होंने कहा कि सारी सच्चाई जानने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस गंभीर मामले कारवाई के नाम पर पीड़ित सीपी शर्मा से जानकारी भी नहीं ली है। वहीं कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने भी पुलिस के हिला हवली रवैए पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों को चिन्हित कर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए, लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखा रहा है। कांग्रेस जनों ने पुलिस को कल सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश पनेरु, गणेश उपाध्याय,सौरभ चिलाना, ममता रानी, गोपाल भसीन, पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा,ऊषा रानी,ऊमा सरकार, अर्जुन विश्वास, अंजय यादव, गोकुल सिंह, लक्ष्मी देवी, विकास अधिकारी, मनीष कुमार, सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे

भाजपा नेताओं ने नहीं किया फोन रिसीव

इस मामले में भाजपाइयों नेताओं का वर्जन जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता ने फोन रिसीव नहीं किया

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -