रुद्रपुर में ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार मिशन’ को लेकर भाजपा की जिला कार्यशाला

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार मिशन (ग्रामीण)’ के तहत जनपद रुद्रपुर में एक भव्य जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित करना और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना रहा।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब गांव आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि वीबी-जी-राम-जी मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ने की एक ऐतिहासिक पहल है। बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को केवल एक कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे एक जनआंदोलन के रूप में अपनाते हुए हर बूथ और हर गांव तक इसकी जानकारी पहुंचाएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह ग्रामीण परिवारों को सरकार की रोजगारपरक योजनाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और स्वरोजगार के अवसरों से अवगत कराए, ताकि पलायन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि रुद्रपुर जिला संगठनात्मक रूप से हमेशा मजबूत रहा है और इस अभियान में भी जिला नई मिसाल कायम करेगा। जिला सह-प्रभारी साकेत अग्रवाल और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में कई पात्र लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, जिसे यह जनजागरण अभियान दूर करने का काम करेगा।

See also  उत्तराखण्ड_हिंदुस्तान में पहली बार ऋषिकेश में भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन

दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता और महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि रस्तोगी ने ग्रामीण महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को इस मिशन की सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वयं सहायता समूह और युवाओं के कौशल विकास से गांवों की तस्वीर बदली जा सकती है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री तरुण दत्ता, कार्यक्रम संयोजक अमित नारंग व अंजू भूड्डी, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह मान और शालिनी बोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल व अक्षय अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश बजाज, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन गहलोत सहित अनेक मंडल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर महाराष्ट्र में भाजपा की बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और एक-दूसरे को बधाई दी। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि भाजपा 2027 में भी उत्तराखंड में पुनः कमल खिलाएगी।

स्वरोजगार से ही संपन्न होगा ग्रामीण भारत

कार्यशाला के बाद पत्रकारों से बातचीत में शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार मिशन (ग्रामीण) एक्ट के माध्यम से सरकार ग्रामीण पलायन रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विशेष निगरानी इकाइयों का गठन किया गया है, ताकि योजनाओं का लाभ सही पात्र तक पहुंचे। बिष्ट ने विपक्ष पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सीधे लाभार्थियों के खातों में लाभ पहुंचाने और कौशल विकास पर फोकस कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह जनजागरण अभियान उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक बदलाव और आर्थिक क्रांति लेकर आएगा।

See also  हल्द्वानी_घर से भटकी दिव्यांग युवती से सामूहिक दुष्कर्म पुलिस ने किया बरामद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू

ख़बर शेयर करे -