ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, और अधिकांश सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है, रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा ने तीसरी बार वापसी की और भाजपा के मेयर उम्मीदवार विकास शर्मा ने करीब 12921 मतों से जीत हासिल कर मेयर की कुर्सी पर कब्जा किया है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा को फिर एक बार करारी हार का सामना करना पड़ा है, कांग्रेस के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ने मोहन लाल खेड़ा को कड़ी मशक्कत से चुनाव लडने में दूरी बनाए रखी जिसका नतीजा यह हुआ कि खेड़ा चुनाव हार गए, हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने इन आम चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
चुनाव जीतने के बाद नवनियुक्त मेयर विकास शर्मा ने रुद्रपुर की देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मानित जनता ने मुझ जैसे छोटे कार्यकता को अपने विश्वास जीतकर अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है उन्होंने कहा कि वह मेयर नहीं बल्कि एक सेवक बनकर जनता के हितों को लेकर काम करेंगे, उन्होंने कहा कि जो शक्ति मुझे प्रदान की गई है मैं शहर वासियों का जीवन भर आभरी रहूंगा।