उत्तराखंड_बलदौड़ा पुल के पास महिला के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, मौके पर हुई मौत

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बलदौड़ा पुल के पास वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत महिला के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इस दौरान महिला की मौत हो गई।

घटना करीब 12.30 बजे की है। वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाली महिला सुमन देवी(40) पत्नी हरीश चंद नैनवाल की पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई।

गोविंदघाट थाना प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि महिला सुमन देवी मेखुरा कर्णप्रयाग की रहने वाली थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियागया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी ख़बर_यहाँ सुबह सुबह कांपी धरती,भूकंप के तेज झटके - पढ़े ख़बर