ब्राम्हण समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव यह रहे मौजूद

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – ब्राह्मण महासभा रुद्रपुर द्वारा भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई, महासभा के पदाधिकारियों ने नैनीताल हाइवे स्थित भगवान परशुराम चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां इस कार्यक्रम का शुभारंभ मनकामेश्वर मंदिर के स्वामी नारायण विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के आदर्श रहे हैं,

और जिस तरह से उनके द्वारा धर्म की रक्षा के लिए धर्म के शत्रुओं का का विरोध किया वह आज भी समाज के लिए एक अहम ऐतिहासिक महत्व है, कहा गया कि ब्रहाण समाज हमेशा समाज की रक्षा करने वाले भगवान परशुराम का जीवन भर अग्रणी रहेगा, और हिन्दू धर्म के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देता रहेगा, सभी लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए, और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, संगठन से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया,इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व महापौर रामपाल सिंह, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, श्रेव्ता मिश्रा, धीरेन्द्र मिश्रा, प्रवेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -