
रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को शहर के आर्क होटल में प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री रह चुके क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें सांसद अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महापौर विकास शर्मा और दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री तरुण दत्ता ने किया।
अपने संबोधन में अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, फिट इंडिया, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, बॉर्डर सुरक्षा और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाओं को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, पीएम आवास और मेक इन इंडिया जैसी पहल ने गरीबों, किसानों और युवाओं के जीवन को नई दिशा दी है।
भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और सख्त भू-कानून जैसे फैसलों ने प्रदेश को नई पहचान दी है।
जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा भाजपा की कार्यसंस्कृति का परिचायक है, जहां सत्ता से ज्यादा महत्व समाजसेवा को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मोदी-धामी सरकार की योजनाओं का असर हर स्तर पर दिख रहा है। उज्जवला से महिलाओं को धुएं से मुक्ति, आवास योजना से गरीबों को छत और स्वच्छ भारत अभियान से समाज में नई चेतना आई है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने युवाओं को रोजगार और निवेश के अवसर देने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि भाजपा सरकार ने केवल वादे नहीं किए बल्कि योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीपाल राणा, कार्यक्रम संयोजक हिमांशु शुक्ला समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

