जवाहर नवोदय विद्यालय में विकास योजनाओं पर मंथन, सीडीओ ने दिए कई अहम निर्देश

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी देवेश शाशनी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों के बोर्ड एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन, अनुशासित वातावरण तथा नवाचार आधारित शिक्षण प्रयासों की जानकारी दी गई, जिसकी समिति के सदस्यों ने सराहना की। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय की भूमि के स्थायी हस्तांतरण का अनुरोध किया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। साथ ही विद्यालय गेट एवं बाउंड्री वॉल के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि कूड़ा डालने वालों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में प्रधानाचार्य ने बताया कि उरेडा विभाग द्वारा भोजनालय एवं छात्रावास में गर्म पानी की सुविधा हेतु लगाए गए सोलर गीजर काफी समय से खराब हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को सोलर गीजर का परीक्षण कर शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को समय-समय पर विद्यालय में चिकित्सकों की टीम भेजकर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण के निर्देश भी दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराने, विद्यालय को तीन आरओ वाटर प्यूरीफायर प्रदान कराने तथा गैस पाइपलाइन सुविधा हेतु प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बेहतर शैक्षणिक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताते हुए विद्यालय परिवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु और अधिक परिश्रम करने के निर्देश दिए।

See also  कालाढूंगी_एडवोकेट तालिब हुसैन पर किया जान लेवा हमला - पढ़े क्या है पूरा मामला

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अभिनव चौधरी ने विद्यालय को एक नई रोटी मेकिंग मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिससे भोजन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समन्वित प्रयासों पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, प्रधानाचार्य कंचन जोशी, एसीएमओ डॉ. एस.पी. सिंह, परियोजना अधिकारी उरेडा संदीप सैनी, उप-प्रधानाचार्य पी.के. विद्यार्थी, रमेश चंद्र गौर, मोहन चंद्र सुयाल, कृष्ण पाल, अनुराग शर्मा, संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -