राजधानी देहरादून में सीबीआई के जाल में फसा रिश्वतखोर सहायक अभियंता_

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सीबीआई ने एक सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार किया है, केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने धनराशि की मंजूरी से संबंधित एक मामले में सीपीडब्ल्यूडी देहरादून उत्तराखंड के एक सहायक अभियंता को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, शिकायतकर्ता से धनराशि मंजूर करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, सीबीआई ने सहायक अभियंता सीपीडब्ल्यूडी के विभाग खिलाफ एक शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है,शिकायतकर्ता को सीमादार्र देहरादून में आवासीय परिसर के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए 5.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।सीबीआई ने रिश्वत खोर सहायता अभियंता को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया,आशिक भुगतान के तौर पर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए लिए जा रहे थे, इसी दौरान सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया, सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली और रकम बरामद कर ली, आरोपी के निजी आवास परिसर से 20.49.500 रुपए की रकम लगभग और कुछ दस्तावेज़ भी बरामद किए गए हैं, आरोपी को आज मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -