
उत्तरकाशी – बुधवार को जखोल क्षेत्र के सुनकंडी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य अभियान चलाया। जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में तत्काल रवाना हो गई। करीब 28 यात्रियों को लेकर जा रही बस बीच रास्ते में पलट गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सहायता प्रदान की और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएससी मोरी अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा नुकसान टल गया।

