रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर रुद्रपुर व्यापार मंडल का ग़ुस्सा फूट पड़ा जिसके विरोध में व्यापारियों ने सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी आई पी एस निहारिका तोमर से उनके कार्यालय में जमा होकर मुलाकात की ओर विशेष दर्ज कराया।
व्यापारी नेताओं ने मांग की व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही है, उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के नजदीक वहां खड़ी एक कार से चोरों ने 8 लाख रुपए चुरा लिए उसके बाद महाराज अग्रसेन चौक के नजदीक एक मोबाइल की दुकान पर चोरी की घटना घटित हो गई।
वहीं अब मयंक अरोरा के गोदाम में चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपए का माल पार कर दिया, उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक पहले हुई चोरियों का खुलासा नहीं कर पाईं पुलिस की सतर्कता के बाद एक बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा, उन्होंने कहा कि हम अपने दुकानों की चौकीदारी करे या गोदामों य फिर अपने घरों की यह बड़ा सवाल है।
व्यापारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो व्यापारी नेता सीओ सिटी के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे, वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी आई पी एस निहारिका तोमर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस चोरी के खुलासे बेहद नजदीक है और जल्द ही इन चोरियों का खुलासा कर देंगी उन्होंने कहा कि शहर में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी, तोमर ने कहा कि भय मुक्त समाज बनाना पुलिस का कर्तव्य है और पुलिस इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं में शामिल लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा, सीओ सिटी निहारिका तोमर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के एक सटीक रणनीति बनाई है और उसे पूरी मुस्तैदी से अंजाम दिया जाएगा, इस दौरान रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव,
लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग, व्यापारी संजीव गोस्वामी, सुहेल खान, जुनैद खान, जाकिर हुसैन, इन्द्र पाल सिंह,कवल जीत सिंह, मनोज गोयल, सन्नी गख्खार, राजेन्द्र हुंडिया, अमित वासन, विनोद ठुकराल, सन्नी गगनेजा, मनोज गोस्वामी, राजेन्द्र ग्रोवर, गौरव मुंजाल, सतीश छाबड़ा अमित, विनोद गख्खार,सहित अन्य लोग मौजूद थे।