
जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान का आगाज़
खटीमा – (एम सलीम खान संवाददाता) ’’जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान के अन्तर्गत न्यायपंचायत बिगराबाग के पंचायत भवन बिरिया में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए जन जन की सरकार-जन जन के द्वार कार्यक्रम में पंजीकृत समस्याओं को त्वरित निस्तारित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को शीघ्रता से निर्गत किया जाये।
उन्होने कहा कि विभाग आपसी समन्वय करते हुए योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें तथा विभिन्न योजनाओं के पात्रों का फार्म भरवाने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि किसी फार्म में कोई कमी है तो सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय कर मौके पर ही निस्तारण कराते हुए योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिविर में आने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखे।
जन जन की सरकार-जन जन के द्वार शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टांल लगाकर योजनाओं की जानकारियां दी गयी व पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में 51 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमे से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु 25 आवेदन पत्र भरवाये गये तथा विभिन्न योजनाओं में 210 लोगों को लाभन्वित किया गया। जबकि 03 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 02 महिला स्वयं सहायता समूह को चैक व 01 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नोडल अधिकारी शिविर/मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 वीके सिंह, तहसीलदार वीरेन्द्र सजवाण, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, खण्ड विकास अधिकारी संजय गांधी, सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।


