वार्षिक निरीक्षण के लिए कप्तान टीसी पहुंचे बाजपुर, कोतवाली, परखी व्यवस्थाएं,दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करे -

बाजपुर – वार्षिक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी बाजपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्हें पहले सलामी दी गई। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिए।एस एस पी ने नशे पर लगातार अंकुश लगाने हेतु कारवाई कर नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कोतवाली बाजपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की जिसके तहत दिनेशपुर के व्यापारी जनसेवक व लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को उनके सक्षम रखा जिनका मौके पर निस्तारण किया गया।एस एस पी ने जनता दरबार में में आएं फरियादों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।

नशा तस्करों के विरुद्ध गुंडा एक्ट और जिला बदर की कारवाही के निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने इन समस्याओं का निराकरण करते हुए कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत हो तो उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में पुलिस का सहयोग करें।इस दौरान एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह,सीओ अनुषा बडौला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_उपलब्धियों से भरे धामी सरकार के तीन वर्ष, हर वायदे पर खरी उतरी धामी सरकार - पढ़े 3 साल बेमिसाल