
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते दिनों एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को सौंपे शिकायती पत्र में बताया था कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहाड़गंज के रहने वाले
दो भाईयों ने उसे नशीली आईसक्रीम खिलाकर उसके साथ निर्ममता से यौन संबंध बनाएं और उसे अपने दोस्तों के साथ भी यौन संबंध बनाने के लिए विवश किया।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी राशिद और बबलू ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे बार बार ब्लैकमेल कर उसके साथ निर्ममता से यौन संबंध बनाएं सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दोनों आरोपी भाईयों ने युवती का गर्भपात भी कराया और दोनों ने उसका निकाह भूत बंगला के रहने वाले अकबर पुत्र फारुख के साथ करा दिया।
निकाह के दौरान मौके पर सिर्फ राशिद और बबलू मौजूद था इसके अलावा न तो युवक के परिजन और नहीं ही युवती के रिश्तेदार मौजूद थें इसके बाद युवती के मुताबिक उसका फर्जी कोर्ट मैरिज भी कराया गया।

वहां भी बबलू और राशिद अकबर के सिवा और कोई मौजूद नहीं था, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगर डॉ उत्तम सिंह नेगी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अब इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद की तस्वीर हमारे सामने आई है, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि राशिद और उसके भाई ने पीड़िता के साथ निर्ममता से यौन शौषण कर उसके साथ निर्ममता से मारपीट भी की थी लेकिन पुलिस के आला अफसरों से शिकायत करने के बाद दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

