यहाँ एक सिरफिरे ने 108 एम्बुलेंस से की तोड़फोड़, मामला दर्ज…….

ख़बर शेयर करे -

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा से 108 एम्बुलेंस से एक सिरफिरे ने तोड़ फोड़ करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें अल्मोड़ा में एक सिरफिरे ने मरीज़ को उतारकर लौट रही 108 एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर दी। इसी के साथ सिरफिरे ने चालक को भी डंडे से पीट दिया। वहीं एम्बुलेंस चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह पूरा मामला अल्मोड़ा का है। अल्मोड़ा के स्याल्दे में एक सिरफिरे ने मरीज़ को उतारकर लौट रही 108 एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर दी। वहीं उसने चालक को भी डंडे से पीट दिया। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। एम्बुलेंस चालक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसी एवज मे इस घटना से एंबुलेंस को खासा नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 108 एंबुलेंस चालक जसपुर निवासी नीरज मिश्रा सीएचसी स्याल्दे में मरीज़ को उतारकर एंबुलेंस को बैक करने के लिए कुछ दूरी पर गया। मुख्य बाज़ार से सिर्फ 100 मीटर दूर पैठाना निवासी करन मनराल ने बीच सड़क पर खड़े होकर एंबुलेंस रोक दी। जैसे की चालक ने ब्रेक लगाया तो उसने डंडे से एंबुलेंस पर वार करना शुरू कर दिया। उसने एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए। इसी बीच एंबुलेंस को तोड़ने के बाद उसने चालक पर भी डंडे से वार कर दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। किसी तरह एम्बुलेंस चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित चालक ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। दूसरे दिन चालक ने आरोपी के खिलाफ देघाट थाने पहुंचकर तहरीर दी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल राठी ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।

See also  हल्द्वानी_आवश्यक सूचना:हल्द्वानी हिंसा से नही मृतक का संबंध

ख़बर शेयर करे -