
कालाढूंगी – (मुस्तज़र फारूकी) नगर पालिका के वार्ड 6 में 15 सालों से रोड़ा बनी सड़क का बुधवार को टेंडर होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा व ईओ अभिनव कुमार ने अपने कर्मचारीयो व ठेकेदार को साथ लेकर रोड की नपाई की गई।
जिसमें वार्ड मेंबर हरीश मेहरा सहित वहां के वार्ड की दर्जनों महिलाओं भी मौजूद थी उनका कहना था कि 15 साल हो चुके है अभी तक सड़क नहीं डाली गई हैं। बार बार मांग के बाद भी आज तक रोड की नापाई होती रही हैं। हम आपको बताते चले कि इस वार्ड के एक व्यक्ति की इस रोड में अपनी खुद की कुछ रजिस्टर्ड जमीन आती है इस पर उनके द्वारा रोक लगाई जाती रही है।
तब इस रोड का निर्माण नहीं हो पाता जिस कारण यहां आने जाने वाले स्कूली बच्चों वो बुजुर्गो को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं। और तो और यहां किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाए तो इस कॉलोनी में एंबुलेन्स तक नहीं पहुंच पाती है। इधर नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा ने कहा कि रोड के डीपीआर हो चुके है, जल्द काम शुरू हो जाएगा। जहां ज्यादा परेशानी आ रही है वहां मलबा डलवाया जा रहा है। इस वार्ड में नई कॉलोनी भी कटी है।
यहां के लोगों के द्वारा सड़क की मांग को लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका से नई सड़क डालने की मांग की है । कॉलोनी वासियों ने बताया कि कॉलोनी में सड़क नहीं होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कालोनी वासियों का कहना है कि एक हल्की बारिश से कॉलोनी में सड़क की कालोनी के कई जगहों में गंदगी के साथ कीचड़ हो जाती है और कही पर नाली भी कोई निकासी नही है । जिसके कारण कई जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए है।

सड़क पर उभरे गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर साइकिल व बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चों को भी कॉलोनी से स्कूल तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को जैसे ही ठेकेदार द्वारा रोड का निर्माण चालू होते है एक पक्ष द्वारा विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते प्रशासन और वार्ड कुछ लोगों के द्वार जिसके नाम पर कुछ इस रोड में रजिस्टर्ड जमीन आती है।
उसके द्वारा रोड न बनाने का विरोध किया गया तो उसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा व ईओ अभिनव कुमार थाने पहुंचे जिसके बाद दूसरे पक्ष को भी थाने बलाया गया और उनको पुलिस द्वारा रोड की जमीन और नक्शे के कागज चैक किए गए उसके बाद अभी फिर मामला पेंडिंग में चला गया थाने में दोनों पक्ष कोई सहमति नहीं बन सकी थी अभी दोनों पक्ष ने अपनी अपनी बात थाने में रखी है।

