केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया बोले बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने ही एक बयान पर बुरी तरह घिर गए हैं, उनके इस बयान को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान से जोड़ा कर देखा जा रहा है।

उनके बयान को लेकर भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि देश के पवित्र सदन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान और किसी नहीं बल्कि देश के गृह मंत्री अमित शाह किया है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जहां एक तरफ संविधान से छेड़छाड़ करने का षड्यंत्र कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान भी करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहें हैं हम केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस संविधान निर्माता बाबा साहेब ने देश में विभिन्न धर्मों को एक सूत्र में पिरोकर सबको एक समान अधिकार दिए आज उनकी आत्मा शाह के इस कथित बयान पर आंसू बहा रही होगी उन्होंने कहा कि बिना किसी देर के अमित शाह को देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो उनका यह बयान विकराल रूप धारण कर सकता है और देश का दलित और पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक एक जूट होकर इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_मंडी चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल, कार के उड़े परखच्चे - पढ़े बड़ी ख़बर