उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने ज़िले में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं का संज्ञान लेते पुलिस प्रशासन से ली विस्तृत जानकारी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जनपद ऊधम सिंह नगर में आए दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचारों का संज्ञान आखिरकार उत्तराखंड राज्य महिला आयोग तक जा पहुंचा, जिसके बाद राज्य सहित आयोग की आध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने इन संगीन मामलों को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी से इन सभी मामलों को लेकर विस्तृत जानकारी ली उन्होंने यह पुलिस महकमे के साथ एक बैठक कर जिले में एक के बाद एक हो रही महिलाओं के साथ घटनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और कहा कि महिलाओं और हमारी मासूम बच्चियों के साथ जो वारदातें घट रही है।

 

वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने पुलिस महकमे को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में पुन इस तरह की घटनाओं की पुनः वृत्ति न हो इसके लिए समाज के हर वर्ग को और हम सबको जागरुक होने की आवश्यकता है पुलिस महकमा इन घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतें उन्होंने कहा पुलिस और आयोग सभी अपना अपना काम करते हैं महिलाओं के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो तो राज्य महिला आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से इसका संज्ञान लिया जाता है और संबंधित अफसरों को तुरंत पीड़िता को और उसके स्वयजनो को राहत देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते है।

उन्होंने रुद्रपुर के तथा कथित मौलवी द्वारा मासूम बच्चियों के साथ किए गए घिनौनी कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए चिंता जताई और कहा कि जब मदरसे जैसी जगहों में मासूम बच्चियों सुरक्षित नहीं है तो हम सबको जागरुक होने की आवश्यकता है अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित माहौल दे उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को जिले में मदरसों और जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही है।

उन्हें चिन्हित कर वहां रहने वाले हर व्यक्ति का सत्यापन करने के निर्देश दिए जिससे ऐसे तथा कथित तत्व हमारे समाज में घुस न पाए ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए जिससे सभ्य समाज से ऐसे तथा कथित और अपाराधियो के मन में कानून व्यवस्था का भय बना रहे हैं और हमारे समाज की बेटियों को बेहतर सुरक्षा मिले और वो स्वतंत्रत माहौल में सांस ले सकें, इस दौरान एस पी सिटी मनोज कत्याल सीओ ए एस पी निहारिका तोमर एस डी एम मनीष बिष्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -